
रायपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुई घटना के मामले में पुलिस को अब बड़ी सफलता हासिल की है. जशपुर हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि मास्टरमाइंड कृष्ण कुमार वैश्य सिंगरौली के मेरहाटोला का रहने वाला है. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर किया वहीं आरोपी कृष्ण कुमार सिंगरौली पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया है.
वहीं इस सड़क हादसे में गांजा तस्करी का आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है, आरोपी पींटू सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों को सिंगरौली से जशपुर लेकर जशपुर पुलिस पहुंची है। इस खबर की SP विजय अग्रवाल ने पुष्टि की है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाल ही में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे जुलूस को एक कार ने अचानक आकर लोगों की भीड़ को अपना शिकार बना लिया था. जिसमें 16 लोग घायल और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
देखिए इस किसान का अजब गजब कद्दू , वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर रचा इतिहास