
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वॉयरस (Corona Virus) से निपटने की मुकम्मल व्यवस्था कर रखी है। ये जानकारी स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ ने दी। उन्होंने बताया कि माना में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है। एम्स ( AIIMS Raipur) और मेडिकल कॉलेज (JLN Medical College) जैसे बड़े अस्पतालों को भी अलर्ट (Alert) मोड में रखा गया है। प्रशासन के भंडार में दवाओं की कोई कमीं नहीं है। उधर छत्तीसग सरकार (Chhattisgarh Government) ने केंद्र सरकार से चीन से लाए गए 344 य़ात्रियों में से छत्तीसगढ के यात्रियों की जानकारी मांगी है।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में जांच की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग के संचालक नीरज बंसोड़ ने कहा कि एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस अड्डों तक में हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। जहां प्राथमिक जांच करने की सुविधा है। उसके बाद जरूरी होने पर ही मरीज का सैंपल लिया जाएगा।
50 बेड का आइसोलेशन वार्ड
माना के सिविल अस्पताल में 50 मरीजों के भर्ती करने की व्यवस्था है। इसके अलावा और भी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। जहां स्वास्थ्य कर्मियों का दल पूरी चौकसी बरत रहा है। किसी को भी अगर सर्दी की शिकायत दिखाई देगी तो उसकी तत्काल जांच करवाई जाएगी।
राज्य सरकार ने केंद्र से मांगी जानकारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार से उन सभी 344 लोगों में से छत्तीसगढ के नागरिकों की जानकारी मांगी है। सरकार ने पूछा है कि चीन से लाए गए 344 य़ात्रियों में से कितने छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं।
एम्स रायपुर में शुरू हुई जांच
अखिल भारतीय आयुर्विविज्ञान संस्थान रायपुर में कोरोना के सैंपलों की जांच का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में लोगों को ज्यादा पेनिक होने की जरूरत नहीं है। पं जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में भी पूरी तैयारियां की गई हैं। ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
स्टॉफ को मिल चुका है प्रशिक्षण
स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ ने स्पष्ट किया कि तमाम स्टॉफ को कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। हमारे पास प्रशिक्षित स्टॉफ बड़ी तादाद में मौजूद हैं। दवाएं भरपूर हैं। जांच की व्यवस्था है। पूरे प्रदेश के सभी बड़े अस्पताल अलर्ट पर हैं। ऐसे में आम जनता को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।