
रायपुर– राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गयी है .जहाँ नशीली चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
बता दे आरोपी तस्कर का नाम साजिद तिगाला है.आरोपी तस्कर को माल सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.आरोपी तस्कर के पास से करीब 67.17 ग्राम नशीली चरस जब्त की गई है.जब्त चरस की कीमत करीब 1 लाख रुपए है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना का है.