छत्तीसगढ़
नक्सल इलाके में अब दंतेवाड़ा तक चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, रेलवे ने आदेश में किया बदलाव

जगदलपुर। बस्तर में माओवादी 28 जुलाई से 5 अगस्त तक चारु मजूमदार की शहादत दिवस और शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। माओवादियों के इस सप्ताह की वजह से ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 13 जुलाई से ही यात्री ट्रेनों का दंतेवाड़ा के किरंदुल तक परिचालन बंद करने का पूर्व में आदेश जारी किया था। लेकिन, यात्रियों की मांग पर ईको रेलवे ने आदेश में बदलाव किया है।
किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली दोनों यात्री ट्रेनें अब जगदलपुर से आगे दंतेवाड़ा तक आएंगी। यह से दोनों ट्रेनें नियमित चलेंगी। उधर, माओवादियों ने सुकमा और नारायणपुर समेत पड़ोसी जिलों में बैनर, पर्चे फेंक चारु मजूमदार की शहादत दिवस और शहीदी सप्ताह मनाने की बात कही है।