CG NEWS : पति के दूसरी महिला के साथ भाग जाने से परेशान पत्नी ने 2 बेटियों को मारकर की आत्महत्या

सक्ती। जिले में एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों को जहर देकर मारने के बाद खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घर में बच्चियों के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने पति के दूसरी महिला के साथ भाग जाने को लेकर तनाव में रहने की बात कही है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सक्ती के वार्ड नं- 1 में रहने वाली प्रीति सतनामी की शादी लगभग 4 साल पहले कृष्ण सतनामी से हुई थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं। बड़ी बेटी का नाम परी सतनामी (ढाई वर्ष) और छोटी बेटी का नाम जान्हवी सतनामी (डेढ़ वर्ष) है। दो दिन पहले कृष्ण सतनामी अपने घर के सामने रहने वाली एक महिला के साथ भाग गया, जिसकी वजह से उसकी पत्नी परेशान थी। बुधवार तड़के प्रीति ने अपनी दोनों बेटियों को जहर खिला दिया और उसके बाद खुद सक्ती रेलवे स्टेशन के केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर लेट गई। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुधवार सुबह जब परिवार वालों की नींद खुली, तो उन्होंने बच्चियों का शव देखा। थोड़ी देर में उन्हें बहू का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना मिली। मामले की जानकारी सक्ती पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों बच्चों के शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें महिला ने लिखा है कि उसका पति कृष्ण सतनामी घर के सामने रहने वाली महिला के साथ भाग गया है, जिसके कारण वो परेशान है और दोनों बच्चों को मारकर आत्महत्या कर रही है।
पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की जांच कर रही है। रेलवे ट्रैक से मां के शव और घर से मिले दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।