
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona Virus) का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस तरह से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इसे कोरोना की तीसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे. अमृतसर में ही सभी कोरोना संक्रमित लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, लगभग 91 हजार नए मामले मिल चुके हैं, जबकि 325 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. वहीं 19,206 मरीज रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले आए साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 2,85,401 हो गए हैं. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है.
देश में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ओमिक्रॉन के केस अब 2,630 तक पहुंच गए हैं. साथ ही 995 मरीज रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक केस हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 797 तो दिल्ली में इसके कुल मामले 465 हो चुके हैं.