
सरगुजा- सरगुजा के दरिंमा क्षेत्र से एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जहाँ प्रेमिका के प्रेमी ने ही उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नही प्रेमिका की पहचान और सबूत छुपाने उसे जलाने की कोशिश की.
दरिंमा क्षेत्र अंतर्गत मैनपाठ घाटी के अंधे हत्याकाण्ड की गुत्थी पुलिस ने अब सुलझा लिया है. पुलिस अधीक्षक तुकाराम कामले ने खुलासा करते हुए बताया कि बहुत प्रयासों के बाद अज्ञात मृतिका को तलाश कर लिया गया है. सैकडो सीसीटीवी एवं 700 घंटो से ज्यादा का फूटेज खंगाला गया जिसके बाद पता लगा की मृतिका प्रेमिका का प्रेमी ही उसका हत्यारा है.
पुलिस अधीक्षक तुकाराम कामले ने बताया कि अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती हो जाने के बाद आरोपी की तलाश कीई गई. जिस पर जानकारी मिली की मृतिका पिछले कुछ महीनो से अपने पति से अलग होकर अपने मायके में रहती थी. और वही राजपुर स्थित रूपेश अग्रवाल के बजाज ऑटो शो रूम में काम करने लगी थी. जहां उसकी पहचान शोरूम में ही फायनेशियर रिकवरी का काम करने वाले अशोक कौशिक पिता रामदास कौशिक उम्र 25 वर्ष साकिन परसागुड़ी थाना राजपुर जिला बलरामपुर से हुयी. जिसके साथ मृतिका का प्रेम संबंध निर्मित हुआ।
मृतिका अशोक से कहती थी कि वह अपने ससुराल नहीं जाना चाहती और वह उससे शादी करना चाहती है। इस बात से आरोपी अशोक भयभीत हो गया। दिनांक 25 अक्टूबर को सुबह 5:30 से 6 बजे के मध्य मृतिका फोन पर आरोपी को बोली की वह अपने घर से निकल गयी है और वह उसके घर आ रही है।
प्रेमिका बोली तुम नही रखोगे तो थाने में केस कर दूंगी जिस पर आरोपी मृतिका से बोला कि वह बस से चरगढ़ तक आये. जिसके बाद वहां से वह उसे बाईक में बैठा ले गया। मृतिका और आरोपी वहां से मैनपाठ जाने के रास्ते की ओर निकले. करीब 12:30 बजे जब आरोपी अशोक और मृतिका घाटी चढ़ चुके थे.वहीं आरोपी अपनी बाईक खड़ी किया और मृतिका को अंदर जंगल की ओर ले गया.
जहां पर आरोपी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतिका की पहचान न हो पाये इस कारण आरोपी ने पेट्रोल से भिगे कपड़े को माचिस की तिली से जलाकर मृतिका के चेहरे एवं उपरी हिस्से को जला दिया.उसके मोबाईल तथा सीमा को फेंक दिया था। जिसके बाद आअज गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।