
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना फिर से विकराल रूप ले रहा है. अब इसकी चपेट में डॉक्टर्स भी आने लगे है. जहां राजधानी रायपुर के AIIMS से कोरोना विस्फोट हुआ है. यहाँ कोरोना के चपेट में 34 इंटर्न कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिलने के बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. READ MORE: रायपुर AIIMS में कोरोना का साया, सीनियर और इंटर्न डॉक्टर्स पॉजिटिव, सभी इंटर्न की स्थिति सामान्य
एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है, एम्स रायपुर के 33 इंटर्न कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें 19 छात्र और 14 छात्राएं हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड पॉजीटिव हैं। इंटर्न को संबंधित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। सभी इंटर्न की स्थिति सामान्य है।
एम्स, रायपुर के 33 इंटर्न कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें 19 छात्र और 14 छात्राएं हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड पॉजीटिव हैं। इंटर्न को संबंधित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। सभी इंटर्न की स्थिति सामान्य है। #chhattisgarhfightscorona #Covid_19
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) January 6, 2022
इसके साथ ही कहा गया है, आवश्यकता पड़ने पर इनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है। किसी भी इंटर्न को हॉस्टल खाली करने के लिए नहीं कहा गया है। इस संबंध में जो सूचना प्रसारित की जा रही है वह पूर्ण रूप से आधारहीन है।
आवश्यकता पड़ने पर इनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है। किसी भी इंटर्न को हॉस्टल खाली करने के लिए नहीं कहा गया है। इस संबंध में जो सूचना प्रसारित की जा रही है वह पूर्ण रूप से आधारहीन है।#COVID19India
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) January 6, 2022