वरिष्ठ पत्रकार को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया, घंटो पूछताछ में पानी तक पीने नहीं दिया…
पुलिस का संदेह..आश्रम में डॉक्टर राकेश पाठक करने वाले थे सत्याग्रह

भोपाल- मध्यप्रदेश के अंचल के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में लिया. डॉ. राकेश पाठक को उनके होटल से कल सुबह 6बजे करीब पुलिस हिरासत में लेकर थाने आ गई. दरअसल डॉ राकेश गुजरात के साबरमती आश्रम में गाँधी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे. राकेश पाठक वहीं पास के एक होटल में रुके हुए थे
पुलिस ने उनसे 6 घंटे तक पूछताछ की और पूछने पर पुलिस ने कोई खास वजह नहीं बताई. इस दौरान घंटो पूछताछ में उन्हें पानी तक नहीं पीने दिया गया. कुछ साबुत न मिलने पर बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. राकेश पाठक ने बताया कि वे गांधी जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे.
अपने गिरफ्तारी की खबर को लेकर डॉ राकेश पाठक ने स्वयं ही सोशल मीडिया पर ट्विटर पर पोस्ट करके बताया कि उन्हें साबरमती आश्रम से हिरासत में ले लिया गया है.
#हिरासत_के_बाद_बापू_को_नमन
अहमदाबाद पुलिस द्वारा दो बार हिरासत में लेने के बाद सत्याग्रह आश्रम, साबरमती में महात्मा गांधी को प्रणाम किया।तफ़सील से बाद में लिखूंगा।@DhimantPurohitसांसद@shaktisinhgohil ने उच्च स्तर पर बात की तब पुलिस ने रिहा किया।@Ashok_Kashmir @PC70001010 pic.twitter.com/eAX2YziyAR— Dr.Rakesh Pathak डॉ. राकेश पाठक راکیش (@DrRakeshPathak7) October 2, 2021
राकेश पाठक का कहना है कि पुलिस ने दो बार हिरासत में लिया. हिरासत में लेने के बाद सत्याग्रह आश्रम साबरमती में महात्मा गांधी को मैंने प्रणाम किया आज सुबह पुलिस ने होटल के कमरे में मुझे हिरासत में लिया था. दोपहर 12:00 बजे छोड़ने के बाद आश्रम के भीतर से पुलिस दोबारा मुझे पकड़ कर ले गई. दो बार हिरासत में लेने की कोई वाजिब वजह पुलिस नहीं बता पाई.पुलिस आदेश और इंटेलिजेंस इनपुट की बात कहती रही.
पुलिस को ऐसा संदेह था कि आश्रम में डॉक्टर राकेश पाठक सत्याग्रह करने वाले थे.मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के स्थानीय समाचार माध्यमों की ओर से डॉ पाठक ने गांधी आश्रम डेवलपमेंट के सिलसिले में सोशल मीडिया पर विवादित कमेंट किया था जिसके चलते इंटेलिजेंस से सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस को जब उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले तो उन्हें छोड़ दिया गया.जबकि डॉ पाठक का कहना है कि उन्हें किस उन्होंने किसी तरह का विवाद कमेंट पोस्ट नहीं किया है.