फिल्म ‘यारियां 2’ पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सिख संगठनों की शिकायत पर केस दर्ज

पंजाब। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म यारियां-2 रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की शिकायत पर फिल्म ‘यारियां-2’ के निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एसजीपीसी ने फिल्म के गाने के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है। जिसमें जावेद जाफरी के बेटे मीजान की कमर पर कृपाण दिख रही है। अमृतसर पुलिस ने मीजान जाफरी, डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव तथा निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है।
प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया कृत्य) के तहत दर्ज की गई है।
इससे पहले बुधवार को सिख तालमेल कमेटी के एक सदस्य ने ‘यारियां-2’ की टीम के खिलाफ जालंधर जिले में आईपीसी की इसी धारा के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि गैर-सिख एक्टर ने ‘गात्र कृपाण’ (सिख आस्था का प्रतीक) रखकर सिख सिद्धांतों, मर्यादा और जीवनशैली को ठेस पहुंचाई है। अमृतसर पुलिस ने अपने ई-डिवीजन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। एसजीपीसी सचिव ने कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है, लेकिन सिख भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य को अभी भी ठीक से हटाया नहीं गया है।