छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
मोहन मरकाम बनेंगे मंत्री, राजभवन में होगी शपथ, तैयारियां शुरू
अब बस राजभवन के कांल का इंतजार है

रायपुरः पीसीसी चीफ से हटाए गए मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री के रूप में शामिल होंगे। पीसीसी चीफ से हटाए जाने के वक्त उन्हें मंत्री बनने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उन्हें राजभवन में पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी।
मोहन मरकाम को मंत्री बनाने जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहाः देखते रहिए। इंतजार करिए। इस बीच खबर है कि राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए सूचना भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गई है।