
अंबिकापुर। अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा लिखी कार को मुखबिर की सूचना पर लखनपुर पुलिस ने रोका और तलाशी ली तो उसमें एक पेटी अंग्रेजी शराब मिला। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अंबिकापुर का रहने वाला है, उसने कार में छल प्रतिरूपण कर अध्यक्ष पदनाम का नंबर प्लेट में उल्लेख किया था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एकट, 419 भादवि का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस सरगुजा पुलिस एक अक्टूबर 2021 से नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है एवं नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार में लगे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सरगुजा जिले के थाना, चौकी पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर नजर रखने मुखबिरों को तैनात किया है, जिससे पुलिस का सूचनातंत्र मजबूत हुआ है। 12 जनवरी को देहात भ्रमण के दौरान लखनपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अमदला की ओर एक आदमी कार क्रमांक सीजी 15 सीवाई 3002 में अवैध तरीके से शराब की पेटी लेकर परिवहन में लगा है। कार में नम्बर प्लेट के साथ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पदनाम की पट्टिका लगी है। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देकर लखनपुर पुलिस ग्राम अमदला रोड में पुलिया के पास कार के आने की प्रतीक्षा कर रही थी।
इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से सफेद रंग की एक कार आते नजर आई, जिसे रोकवाकर चेक करने पर उसमें एक व्यक्ति मिला जो अपना नाम अमित केवट बताया। कार को चेक करने पर एक पुट्ठे की पेटी में भरा 50 नग गोवा कम्पनी का शराब मिला। शराब रखने व बेचने एवं परिवहन का कोई पास परमिट नहीं मिलने और वाहन में प्लेट के ऊपर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेंटी सरगुजा छ.ग. लिखाने का कोई अधिकार पत्र नहीं मिलने पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 419 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपित अमित केवट पिता स्व.अधून केवट (29) विशुनपुर खुर्द थाना गांधीनगर अंबिकापुर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी संदीप कौशिक, सउनि नवल किशोर दुबे आरक्षक देवेन्द्र सिंह, रंजित मिंज, ज्ञान तिग्गा सक्रिय रहे।