
नई दिल्ली। जी- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बंदरों के आतंक को रोकने के लिए लंगूर के कटआउट लगाए गए हैं। हर कटआउट के साथ दो गार्ड भी तैनात होंगे। इनमें से एक लंगूर की तरह आवाज निकालने में माहिर होगा, जबकि दूसरा कटआउट की रखवाली करेगा। शुरुआत में सरदार पटेल रोड स्थित दिल्ली भू विज्ञान केंद्र के पास सोमवार दो कटआउट लगाए गए हैं। इनके साथ गार्ड की भी तैनाती हो गई है।
अधिकारियों की मानें तो जी 20 सम्मेलन में सरदार पटेल रोड सबसे अहम है। इस रोड पर स्थित होटल में विदेशी मेहमान रुकेंगे। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस सड़क पर अक्सर बंदरों का आतंक रहता है। 11 मूर्ति से ताज होटल तक बंदर रिज क्षेत्र से निकलकर बाहर सड़क पर आ जाते हैं। सबसे ज्यादा समस्या मालचा मार्ग से बापू धाम तक है। ऐसे में जी 20 आयोजन के दौरान इन बंदरों को सड़कों तक आने से रोकने के लिए लंगूर का कटआउट का विकल्प लगाया जा रहा है।
एनडीएमसी लंगूर की आवाज निकालने वाले 30 लोगों की करेगा तैनाती
जानकारी के अनुसार बंदरों के आतंक को दूर करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद 30 ऐसे लोगों की तैनाती करेगा, जो लंगूर की आवाज निकालने में माहिर हैं। इनको जी 20 के दौरान जरूरत के हिसाब से तैनाती होगी। परिषद मांग और जरूरत के आधार पर इन लोगों को उन जगहों पर तैनात करेगा जहां बंदर काफी संख्या में रहते हैं।