‘5 साल में तंग आ गया हूं…’, जब मुख्यमंत्री का काफिला रोक पड़ोसी करने लगा शिकायत

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के सामने रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह सीएम की कार रोक दी। बुजुर्ग सीएम के घर पर लगातार आने वाले लोगों के कारण होने वाली पार्किंग समस्याओं के कारण परेशान थे। उन्होंने सीएम की गाड़ी को रुकवा कर अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि बेतरतीब तरह से पार्किंग की समस्या से हम तंग आ चुके हैं।
नरोत्तम नाम के बुजुर्ग बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के सामने रहते हैं, जिन्होंने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सामने ही अपनी शिकायत रख दी। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए शिकायत की कि सीएम से मिलने आने वाले लोग अपने वाहन जहां-तहां पार्क कर देते हैं, जिससे उनके और उनके परिवार के लिए अपने वाहन निकालना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, ”पिछले 5 साल से ये क्या चल रहा है? हम तंग आ चुके हैं।”
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अभी मुख्यमंत्री के लिए आवंटित आवास में नहीं रहते। अभी वह उसी घर में रहते हैं जो नेता विपक्ष के तौर पर उन्हें मिला था। आरोप है कि यहां आसपास रहने वाले लोग मुख्यमंत्री से मिलने आने वालों की भीड़ और तमाम गाड़ियों की वजह से परेशान होते हैं। बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई तो मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने स्टाफ को इसका हल खोजने के लिए कहा।