
दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 4 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही यहां ओमिक्रॉन के कुल मामले 10 हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि इन 10 में से 1 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुका है। 9 लोगों का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोई भी केस गंभीर नहीं है।
राजस्थान में 17, चंडीगढ़ में 1 ,दिल्ली में 10, गुजरात में 4, पश्चिम बंगाल में, तेलंगाना में 2, आंध्र प्रदेश में 1,कर्नाटक में तीन, महाराष्ट्र में 32 ,केरल में पांच, तमिलनाडु में 1, अब देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 77 हो गए हैं।
बुधवार को तमिलनाडु और बंगाल में ओमिक्रॉन के पहले केस मिले। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ए सुब्रमण्यम ने बताया कि राज्य में 47 साल का यह संक्रमित नाइजीरिया से लौटा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में 7 साल के बच्चे की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। यह बच्चा अबूधाबी से हैदराबाद होते हुए कोलकाता पहुंचा था। इधर, महाराष्ट्र और केरल में भी कल ओमिक्रॉन के 4-4 नए संक्रमित मिले।
यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग-कॉन्ग का दावा, ओमिक्रॉन खतरनाक नहीं..
ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा और सबसे पुराने कोविड-19 स्ट्रेन के मुकाबले 70 गुना तेजी से फैलता है। इसके बावजूद यह ज्यादा गंभीर नहीं है। यह दावा यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग-कॉन्ग ने किया है। दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टरों ने भी ओमिक्रॉन की शुरुआत में ऐसा ही दावा किया था।