
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर से बरामद जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा किया है। एनआईए को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि 25 फरवरी को स्कॉर्पियो खड़ी करने के बाद निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे धमकी वाला पत्र कार में रखना भूल गया था। इनोवो से फरार होने के बाद उसे ध्यान आया, तो उसने फिर से मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो में धमकी भरा पत्र रखा। इस दौरान वह सीसीटीवी में कैद हो गया।
एनआईए के सूत्रों ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सचिन वाजे स्कॉर्पियो खड़ी करने के बाद उसमें धमकी वाला पत्र रखना भूल गया था। जब वह इनोवा में बैठकर वहां से निकल गया, तब उसे याद आया है। इसके बाद वाजे दोबारा एंटीलिया के बाहर आया, जहां उसने स्कॉर्पियो में धमकी भरा पत्र रखा। इसके बाद वाजे वहां से निकल रहा था, तभी पास की एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया। उस दौरान वाजे ने सफेद रंग का ढीला कुर्ता-पजामा पहना था, जिसे पहले पीपीई किट बताया गया था।