
अम्बिकापुर। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि केदमा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम के सौय ऊर्जा के कुल 41 ऑपरेटरों है, लगभग 4 वर्षों से ऑपरेटरों का प्रति माह वेतन उनके खाते में भुगतान नहीं किया जा रहा है, विभाग के द्वारा का वेतन मुख्य ऑपरेटरों खातों में डाल दिया जाता है पर मुख्य ऑपरेटरों के द्वारा उनके वेतन राशि का भुगतान नहीं किया जाता है ऑपरेटरों को वेतन राशि भुगतान ना होने से दिन-प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में ऑपरेटरों के द्वारा ज्ञापन दिया गया था तो उनका 1 या 2 बार वेतन का भुगतान किया गया पर उसके बाद फिर उनका वेतन आना बंद हो गया।
संघ के द्वारा ऑपरेटरों का वेतन सीधे खाते में अंतरण करने का मांग किया है और 15 दिवस के अंतराल में ऑपरेटरों के खाते में वेतन भुगतान शुरू नहीं किया जाता है तो ऑपरेटरों के एवं संघ के द्वारा उग्र प्रदर्शन एक चेतावनी दी गई है।
इस दौरान छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता ग्रामीण महासचिव संजय बड़ा रवि गुप्ता प्रेमाशंकर लकड़ा, शिवकुमार बड़ा, रामसाय लकड़ा, उमेश, जानेस एक्का, रामदुलार, बद्दू, सायनाथ, कुलदीप, फिरू, बिहानू मझवार, तिल कुंवारी आदि उपस्थित रहे।