
रायपुर। राजधानी रायपुर में 15 वर्षीय आदिवासी बच्चे को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर निर्वस्त्र कर पिटाई और पूछताछ का मामला सामने आया है। इसके साथ ही नाबालिग को निर्वस्त्र कर उससे पूछताछ करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । जिसके बाद बच्चे ने घातक कदम उठाते हुए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसमें बच्चे के सिर और नाक में चोटें आई है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बालक निवासी बासीन महासमुंद अपने परिचित के साथ निजी काम से होटल सिटी पैलेस में रुका हुआ था। जिस पर किसी ग्राहक का मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर होटल मालिक सुभाष सोनी ने बालक को निर्वस्त्र करके माफी मांगने का दबाव बनाकर उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद बालक ने होटल के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे बालक के सिर नाक में चोट आने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुभाष सोनी व अन्य लोगों के खिलाफ धारा 346 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।