
पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के चहीते खिलाडी और भारतीय ओलंपिक इतिहास के एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने 89.34 दूर भाला फेंकते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया। नीरज चोपड़ा के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम भी दम दिखा रहे थे। सीन नदी पर हुए ओपनिंग सेरेमनी परेड में पाकिस्तान के ध्वज वाहक रहे अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन एकबार फिर वह भारत की शान नीरज चोपड़ा से आगे निकलने में नाकामयाब रहे। अरशद नदीम ने 86.59 मीटर की दूरी तय की। वही अब नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को होगा.
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी की हाइलेवल मीटिंग में क्या हुआ..