ढाई-ढाई साल के सीएम मसले पर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने शायराना अंदाज में क्या कहा सुनिए…

सूरजपुर मे प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत आज दौरे पर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाकात के दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की. वही राहुल गांधी के सलाहकार के छत्तीसगढ दौरे और प्रदेश मे ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के मसले पर शायराना जवाब देते हुए कहा कि.. “हाथ कंगन को आरसी क्या पढे लिखे को फारसी क्या’..प्रदेश मे सब कुछ बढिया चल रहा है. कही कोई ढाई ढाई साल का मसला नही है…
वही सूरजपुर मे कांग्रेस के कार्यकाल के तीन साल लगभग बीतने के बाद भी कांग्रेसीयो मे गुटबाजी दिखाई देने के मामले मे खाद्य मंत्री ने कहा कि केवल मीडिया ही गुटबाजी कि बात करती है. कही कोई गुटबाजी नही है कांग्रेसी एक है.
केन्द्र के भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फासिस्ट नीतियो से कांग्रेस कि लडाई है.देश गलत हाथो मे है और इसके खिलाफ सबको खड़ा होना पङेगा.
बहरहाल सरगुजा संभाग मे स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस मे लंबे अरसे से गुटबाजी नजर आ रही है. ऐसे मे खाद्य मंत्री का मिडिया पर ही निशाना साधना और कांग्रेस के हालात जिले मे ठीक होने का दावा आने वाले वक्त मे मंत्री जी के लिए फिर कई सवाल जरुर खङे करेगा.