खुशखबरी ! चिंतामुक्त होकर कराएं रिजर्वेशन और जाएं घूमने, Railway ने 21 ट्रेनों में बढ़ाये 27 डिब्बे

जयपुर। गर्मियों की छुट्टी में कौन घूमने नहीं जाना चाहता। लेकिन जब जाने के लिए रिजर्वेशन की बात आती है तो पता चलता है की सीट खाली ही नहीं है इससे बहुत परेशानी होती है। इसके समाधान के लिए रेलवे ने स्पेशल अस्थाई ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था लेकिन ये इंतजाम नाकाफी साबित हुये. लिहाजा उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब स्थाई तौर पर 21 ट्रेनों में 27 डिब्बों की बढ़ोतरी (Coaches Increased) एक साथ की है. अब उम्मीद जताई जा रही है इस कदम से यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा. ये डिब्बे ऐसी ट्रेनों में जोड़े गये हैं जो धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों वाले शहरों से जुड़ी हैं.
इन 21 महत्वपूर्ण रूट में उदयपुर, न्यूजलपाईगुड़ी, शालीमार, बांद्रा टर्मिनस, अजमेर, कामाख्या, मदार, कोलकाता, गोमतीनगर, इंदौर, बाड़मेर, यशवंतपुर, कोलकाता, पुरी, दादर, हिसार, कोयम्बटूर, नांदेड़, श्रीगांगानगर, बिवानी, कानपुर, दिल्ली सराय और आगराफोर्ट शामिल हैं. इन महत्वपूर्ण रूट्स पर धार्मिक और रमणिक स्थल दोनों शामिल हैं. लिहाजा अब 27 अतिरिक्त डिब्बे जुड़ जाने की वजह से यात्रियों को सीट मिलने में आसानी होगी. इसके साथ ही कुछ और रूट्स की भी स्टडी जारी है जिन पर स्थाई तौर पर डिब्बों की बढ़ोतरी संभावना है.