
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर ताप रहे हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा के कासना में अलाव की आग से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई। जिसमें एक युवक की झुलसने से मौत हो गई।
ग्रेटर नोएडा की कासना स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने बीती रात ठंड से बचने के लिए अलाव जलाई थी। लेकिन हवा के कारण आग झुग्गियों तक पहुंच गई और झुग्गियां जलने लगीं, जिसमें कई लोग फंस गए। तत्काल घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक तीन झुग्गियां पूरी तरह जल कर खाक हो गई थीं। इन्ही झुग्गियों में फंसा 20 वर्षीय युवक मुंशर अली के आग के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।