
नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त कर दिया गया। जायसवाल का कार्यकाल दो साल का होगा। जायसवाल महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अभी वे सीआईएसफ के महानिदेशक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय पैनल ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। जायसवाल महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक भी रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार सीबीआई निदेशक के पद की दौड़ में मोदी सरकार के दो अफसर राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी सबसे आगे दिख रहे थे। लेकिन पैनल की बैठक में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना ने एक पिछला नियम बता दिया। इसके आधार पर अस्थाना और वाईसी मोदी दौड़ से बाहर हो गए।
बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे। इसमें सीबीआई निदेशक बनाने लिए अस्थाना और मोदी का नाम पर चर्चा हुई। दोनों अफसर मोदी सरकार के विश्वस्त माने जाते हैं। दोनों गुजरात में नरेंद्र मोदी के साथ उनके मुख्यमंत्रित्व काल में अहम पदों पर काम चुके हैं। इसलिए यह माना जा रहा था कि चयन शायद इनमें से ही एक का हो। हालांकि, सीजेआई रमना ने इनके नामों के बाबत सुप्रीम कोर्ट की एक गाइडलाइन बता दी। उन्होंने मार्च 2019 के प्रकाश सिंह मामले का हवाला दिया।