
रायपुर। जिला कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर आज होने जा रहा है। यह एक दिवसीय शिविर राजीव भवन में आयोजित होगी। इसमें उदयपुर चिंतन शिविर और रायपुर के नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय की जानकारी दी जाएगी। शिविर मेंजिले और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।
नव संकल्प चिंतन शिविर में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. शिव कुमार डहरिया, महापौर एजाज ढेबर समेत रायपुर के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
वहीं भाजपा भी मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर 17 जून से चंपारण में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। जिसमें केन्द्रीय मंत्रियों के मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।जाएगा