
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी दिल की धड़कने रुक जाएगी। यह वायरल वीडियो एक रेलवे ट्रैक (Railway track) का है। जहां पर कुछ यात्री ट्रैन से उतर कर मौके का फायदा उठाते हुए रेलवे ट्रैक को पार करते हुए दिखाई दिए। इतने में ही उनकी नजरें एक दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार से आती ट्रेन पर पड़ती है। इस दौरान कुछ लोग आनन-फानन में ट्रैक को पार करते है। इसी बीच ट्रैक पार करने को लेकर एक महिला कंफ्यूज हो जाती है। महिला लाल रंग का बैग उठाकर जैसे ही दूसरे ट्रैक की तरफ पहुंचती है। अभी तेज रफ़्तार में आ रही ट्रैन को देख वह अचानक वहीं पर बैग को फेंक देती है और परिवार के पास आ जाती है।
चंद सेकंड में महिला के पास से तेज रफ्तार ट्रैन उसके इतने करीब से निकलती है कि इसके देखकर आप हैरत में रह जाएंगे। जब तक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजर नहीं जाती है तब तक उसका सहमा परिवार वहीं जमीन पर बैठा रहता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक भुवनेश्वर का बताया जा रहा है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन आउटर पर खड़ी है। उसके आउटर पर खड़े होने के कारण कुछ पैसेंजर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी उस लाइन पर ट्रेन आ गई।