
दुर्ग। जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी को तालाब में डूबा कर उसकी हत्या कर दी। हत्या से पहले आरोपी अपनी पत्नी को घूमाने लेकर गया। उसके साथ फोटो खिंचवाई और शॉपिंग भी करवाई। फिर हत्या के बाद उसके लापता होने की कहानी गढ़ कर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार उतई थाना अंतर्गत ग्राम परसाही निवासी गुलशन देशमुख गत 13 मई को अपनी पत्नी नंदनी देशमुख को घूमाने ले गया था। दोनों बाइक से मनगटा डोंगरी घूमने निकले थे। इस दौरान दोनों ने एक साथ कई जगह फोटो खिंचवाई। पिकनिक मनाकर गुलशन घर लौटा आया, पर नंदनी उसके साथ नहीं थी। गुलशन ने घरवालों को बताया कि सममड़ा चौक बाईपास रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर वह तेल भराने के लिए रुका। पंप बंद था तो वह नंदनी को वहीं खड़ा कर 500 मीटर आगे स्थित दूसरे पेट्रोल पंप चला गया। वहां से लौटा तो नंदनी गायब थी। काफी तलाश की, लेकिन नहीं मिली। उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
गुलशन की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। लेकिन नंदनी की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को झूठी शिकायत देने का शक हुआ तो गुलशन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। गुलशन ने बताया कि वह बीएसपी में ठेका श्रमिक है। चार साल पहले उसकी शादी नंदनी से हुई थी। वह नंदनी से प्यार नहीं करता था। इस सालों में उनको कोई संतान भी नहीं है। उसने बताया कि वह घुमाने के बहाने नंदनी को तालाब की तरफ ले गया और वहीं डुबोकर मार दिया। आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने नंदनी का शव बरामद कर मामले को सोमनी पुलिस को सौंप दिया है।