देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़लोकसभा चुनाव- 2024
बिहार लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019 लाइव: NDA को बंपर बढ़त, बुरी तरह फेल हुआ महागठबंधन

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती ट्रेंड में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। हाई प्रोफाइल सीट पाटलिपुत्र, पटना साहिब, बेगूसराय पर एनडीए ने बनाई बढ़त। कुछ ही देर में असली तस्वीर साफ हो जाएगी।
हाइलाइट्स
- बीजेपी उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर 2 लाख से अधिक वोटों से जीते। कुछ देर में आधिकारिक आंकड़ा जारी होगा।
- एलजेपी नेता चिराग पासवान ने शुरुआती नतीजों पर कहा, ‘मुझे पिछली बार से बड़ी जीत का अनुमान था। एलजेपी को 6 सीटों पर जीत मिलेगी और एनडीए जैसा प्रदर्शन देश भर में कर रही है, इसकी भी मुझे उम्मीद थी।’
- बिहार में अभी तक के ट्रेड में 40 में से 36 सीटों पर एनडीए को बढ़त। बीजेपी ने बताया उम्मीद के मुताबिक, पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘मोदी जी के नेतृत्व और काम पर देश ने मुहर लगाई है।’
- एक न्यूज चैनल के अनुसार, सासाराम से मीरा कुमार आगे चल रही हैं। कुमार के सामने बीजेपी ने मौजूदा सांसद छेदी पासवान को ही उतारा है।
- बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं, बीजेपी के गिरिराज सिंह को बढ़त।
- सारण की हाई प्रोफाइल सीट से शुरुआती रुझानों में बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं। आरजेडी ने यहां से लालू के बागी पुत्र तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय को उतारा है।
- बीजेपी के राधा मोहन सिंह पूर्वी चंपारण सीट से आगे चल रहे हैं।
- महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा: 40 में से 19 सीटों पर आरजेडी, 9 पर कांग्रेस, और अन्य दलों को 12 सीटें मिली। अन्य दलों में से 5 आरएलएसपी के खाते में, 3 हम के खाते में, 3 वीआईपी और आरा सीट पर सीपीआई (एमएल) ने चुनाव लड़ा।