
Valentine’s Day 2022: फरवरी का महीना लव बर्ड्स (Love Birds) के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जाता है. वैलेंटाइन वीक में ऐसे कई मौके आते हैं, जिसमें कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराते हैं. 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी (14 February) तक मनाए जाने वाला वैलेंटाइन वीक अनेक प्रेमियों की जोड़ी बनाता है. वैलेंटाइन वीक में रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे और हग डे आता है. इन सातो दिनों में लोग अपने अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लाखों तरीके अपनाते हैं, लेकिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के पीछे कई ऐसे तथ्य हैं जिनके बारे में आप अभी तक नहीं जानते. आइए आज की इस कड़ी में आपको बताते हैं वैलेंटाइंस डे के वह रोचक तथ्य जिनसे आप अनजान थे.
संत वैलेंटाइन…
वैलेंटाइन डे का नाम संत वैलेंटाइन के नाम पर रखा गया. दरअसल रोम में क्लॉडियस नाम का राजा था. जिसका मानना था कि शादी करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धी खत्म हो जाती है. यही सोच के चलते क्लॉडियस ने अपने राज्य में ये आदेश जारी कर दिया कि उसके राज्य का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी शादी नहीं करेगा. वहीं संत वैलेंटाइन ने क्लॉडियस के इस आदेश का विरोध करते हुए सभी को शादी करने के लिए प्रेरित किया, और अधिकारियों व कर्मचारियों की शादी करवाई. जब क्लॉडियस को इस बात का पता चला तो उसने संत वैलेंटाइन को जेल में डलवा दिया. वहां वैलेंटाइन ने जेलर की नेत्रहीन बेटी को अपनी आंखें निस्वार्थ भाव से दान कर दी और उसने एक खत में लिखा ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’. उसके बाद क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ाया गया था. तब से उनकी याद में ये दिन मनाया जाता है.
14वीं शताब्दी में मिली मान्यता…
यह भी कहा जाता है कि रोमांस और प्रेम के लिए 14 फरवरी को 14वीं शताब्दी में मान्यता प्राप्त हुई. प्रेम करने की परंपरा की शुरुआत जेफ्री चौसर के दरबार से हुई. वहीं 18वीं शताब्दी में इंग्लैंड में इसकी शुरुआत हुई जहां प्रेमियों ने फूल, मिठाई और ग्रीटिंग कार्ड भेजकर अपने स्पेशल पर्सन से प्यार का इजहार किया. जिसे वैलेंटाइन के रूप में जाना जाता है.