
रायपुर- अनाथ बच्चों की देखरेख के नाम पर चंदा मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया. नागपुर की श्री अनाथ सेवा आश्रम के नाम से फर्जी तरीके से कर रहे थे चंदा उगाही,,, बाल संरक्षण इकाई और रायपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई,,, नवा रायपुर में कई जगहों पर चस्पा रखे थे पोस्टर,,, रिहायशी इलाकों में जाकर मांग रहे थे चंदा,,, नागपुर के दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,,, राखी थाना क्षेत्र का मामला