
चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल कर अब यहां आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बना ली है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बन गए हैं. वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सुर लगातार बदले हुए हैं. कांग्रेस की हार के बाद से सिद्धू आप और आप नेताओं की तारीफें करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष पद से एक दिन पहले मांगने पर इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत की है और उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद एक ट्वीट में कहा, ”सबसे खुश आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता…भगवंत मान ने पंजाब में उम्मीदों के पहाड़ के साथ एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की…उम्मीद है कि वह पंजाब को पुनरुत्थान पथ पर वापस लाएंगे.”