
अम्बिकापुर- शहर के गंगापुर में स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकानो के आस पास लंबे समय से संचालित अवैध चखना दुकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर बड़ी कार्यवाही की है.शराब दुकान के आसपास स्थित चखना के दुकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।
दरअसल शुरू से ही गंगापुर स्थित यह अंग्रेजी शराब दुकान विवादों में रहा है, इस शराब दुकान को हटाने की मांग लगातार स्थानीय लोग कर रहे है. आज देर शाम अचानक पुलिस और आबकारी विभाग की टीम गंगापुर शराब दुकान पहुंची और शराब दुकान के आसपास संचालित अवैध चखना सेंटरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की.
बता दें अवैध चखना दुकानों में लोगो को बैठाकर शराब पिलाई जाती थी,इस बात की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार पुलिस से भी की गई थी. शराब पीने के बाद शराबियों के द्वारा महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ भी की जाती थी. वही आज हुए इस कार्यवाही से स्थानीय लोग काफी खुश नजर आये।
स्थानीय लोगों का कहना है ये कार्यवाही बहुत पहले की जानी थी,चखना दुकानों में बैठ कर शराब पीने वाले शराबियों से स्थानीय लोगों बहुत परेशान थे. बीती रात शराब के नशे में एक कार चालक के द्वारा सड़क पर बैठी गाय को ठोकर मार मौके से फरार हो गया था.जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद से लोगो ने विरोध शुरू कर दिया था,वही पुलिस और आबकारी अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना चखना दुकानों को पहले ही दे दी गई थी. आबकारी अधिकारी का कहना है शराब दुकान के 500 मीटर की दूरी तक कोई भी चखना दुकान संचालित नहीं की जा सकता है.संचालित करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी.
जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि अवैध रूप से संचालित चखना के दुकानों पर कार्रवाई की गई है.लगातार स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि अवैध चखना दुकानों में अवैध तरीके से लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जा रहा है. जिससे क्षेत्र में आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती थी जिसके तहत कार्रवाई की गई है।