रायपुर जिले के महिला-पुरुष पावर लिफ्टर ने 12 पदक लेकर जिले को किया गौरवान्वित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में 24 और 25 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय फोर्थ बेंच प्रेस और पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में रायपुर जिले के महिला पुरुष पावर लिफ्टिर ने 12 पदक जीते। इस प्रतियोगिता ताम्रकार गोल्ड जिम के 6 महिला पुरुष पावर लिफ्टिर ने 11 गोल्ड और 1 सिल्वर लेकर रायपुर जिला से खेलते हुए रायपुर जिला को गौरवान्वित कर 17 से 21 फरवरी को भिलाई में नेशनल की प्रतियोगिता के लिए चयनित भी हुए है।
प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक पुरुष वर्ग में कोरबा के वेंकट राव रेल्वे के सुरेश अनंत रामबहादुर सोनी रायपुर के अमित रामटेके सोहन वर्मा लखपति सिन्दूर भिलाई के श्रीनिवास साहू राम नगीना दुर्ग के मोहित वालदे उदल वाल्मीकि मनेंनद्रगढ़ के कोमल गुप्ता धर्मेंद्र दास सागर दास महिला वर्ग से सुषमा सिंह भिलाई और छाया चौहान कोल माइंस कोरबा से थे रायपुर जिले के मेडलिस्ट पावर लिफ्टिर मे महिला से श्री मति पायल साहू 2 गोल्ड सीनियर मे खुशी विश्वकर्मा 2 गोल्ड सीनियर मे प्रियंका साहू 2 गोल्ड सब जूनियर में और खुशबु विश्वकर्मा 2 गोल्ड जूनियर वर्ग में पुरुष वर्ग में माणिक ताम्रकार ने 85 किलो वजन वर्ग में खेलते हुए 2 गोल्ड एवं आकाश बहेसर ने 120 किलो में एक गोल्ड और एक सिल्वर लिए कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र दास सचिव पावर लिफ्टिंग चिरमिरी ने किया।