उप सचिव सौम्या के बंगले पर पहुंची इंकम टैक्स की टीम सील खोलकर शुरू की जांच
सौम्या चौरसिया ने दिया कार्यवाही में सहयोग का भरोसा, विधानसभा में हुआ हंगामा

भिलाई। सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब इंकम टैक्स विभाग की टीम मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Deputy Secretary Soumya Chaurasia) के बंगले पर पहुंची। इससे पहले उप सचिव सौम्या चौरसिया के पति सौरभ मोदी सूर्या रेजीडेंसी स्थित अपने बंगले पर पहुंचे थे। यहां हम आपको ये भी बता दें कि दो दिन पहले ही इंकम टैक्स विभाग की टीम ने उप सचिव सौम्या चौरसिया के सरकारी बंगले को सील कर दिया था।
4 घंटे तक कराया इंतजार
वैसे तो उप सचिव ने इंकम टैक्स की टीम के सुबह 8 बजे ही पहुंचने का दावा किया था। इंकम टैक्स अफसरों की टीम उनके बंगले पर दोपहर 12 बजे के करीब पहुंची। इस बीच सूचना है कि आबकारी ओएसडी एपी त्रिपाठी के बंगले से अवैध शराब के खेल को लेकर तमाम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
क्यों किया था बंगले को सील
छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में इनकम टैक्स की कार्रवाई (Raid of Income Tax) सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है। भिलाई के सूर्या रेसीडेंसी स्थित सौम्या के बंगले पर आयकर की टीम 28 फरवरी को छापा मारने के लिए पहुंची थी। टीम को जब 28 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने पर कोई नहीं मिला तो उन्होंने बंगला सील कर दिया था। सौम्या चौरसिया ने कहा कि कार्रवाई करने आई आयकर की टीम ने उससे संपर्क नहीं किया। उन्हें मीडिया के जरिए इसका पता चला। जबकि 27 और 28 फरवरी को वह अपने ऑफिस में थी।
उप सचिव सौम्या ने दिया सहयोग का भरोसा
सौम्या चौरसिया (Deputy Secretary Soumya Chaurasia) ने कहा कि रविवार को पति और सीए ने आईटी के अधिकारियों से संपर्क किया था। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि टीम सोमवार सुबह 8 बजे घर आकर सील तोड़ने की कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, वह आईटी की कार्रवाई में सहयोग करेगी। वह एक जिम्मेदार पद पर पदस्थ है। सभी तरह की जांच के लिए तैयार है। पहले भी प्रशासनिक अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। इसके बाद दोपहर के 12 बजे आयकर विभाग की टीम बंगले पर पहुंच गई है आगे की कार्रवाई (Investigation) शुरू की गई है।
क्या बोले सौम्या के पतिदेव
उप सचिव सौम्या चौरसिया के पति सौरभ मोदी ने कहा कि शनिवार सुबह उन्हें कार्रवाई का पता चला था। इसके बाद वह पत्नी की तलाश में रायपुर गए थे। जब पत्नी का पता नहीं चला तो वह रायपुर स्थित गेस्ट हाउस में रुक गए। शनिवार देर रात घर लौटे तो पता चला कि टीम ने घर को सील कर दिया है। दो दिनों तक पत्नी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। शनिवार शाम को बातचीत से पता चला कि पत्नी सुरक्षित है। वह लीगल एडवाइस लेने के बाद घर लौटेगी।
विधानसभा में भी हुआ हंगामा
इस मामले को लेकर एक ओर जहां पूरी कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में मोर्चा खोल दिया है। वहीं विपक्ष ने विधानसभा (Assembly) में उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर पड़े छापे का मामला विधान सभा में उठाया। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। इसके कारण विधानसभा की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी।