पुलवामा के स्कूल में विस्फोट, घायल छात्रों को कराया अस्पताल में भर्ती
पुलवामा : बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा के एक स्कूल में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस विस्फोट में करीब 12 छात्र जख्मी हुए हैं. जिनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विस्फोट में कई शिक्षक भी जख्मी हुए हैं
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलवामा के एक सरकारी स्कूल में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में घायल छात्रों और शिक्षकों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि सभी घायल छात्र पुलवामा के फलाह-ए-मिल्लत स्कूल की कक्षा 10 के छात्र हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी ने स्कूल में ग्रेनेड रख दिया था. जिससे छात्र खेल रहे थे. अचानक ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया. जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं. घायल छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.