
सूरजपुर। जिले के कुदरगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के भंवरखोह गांव में कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को घर में छिपा कर रखा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भंवरखोह निवासी गंगाबाई का बीते 30 अप्रैल को पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद नशे की हालत में आरोपी पति ने गंगाबाई की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी और दो दिनों तक शव को घर पर ही छुपा कर रख दिया था।
वहीं जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने 1 मई को पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुदरगढ़ और ओड़गी पुलिस मौके पर विवेचना में जुटी हुई है।