
झारखंड से गुरुवार को माओवादियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ गिरिडाह के नजदीक नक्सलियों (Jharkhand Naxal Attack) ने ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है। इस घटना की खबर मिलते ही हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों के रूटो में भी बदलाव किया गया है।
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलमैन ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को बताया कि रात 00.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच ब्लास्ट हुआ है। जिसके बाद तुरंत सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने और जाने वाली रूट पर आवाजाही को रोक दिया गया। बता दें कि इस घटना के बाद धनबाद-डेहरी आन सोन एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
Jharkhand | Suspected Naxals blow up a portion of railway tracks on the Howrah-New Delhi line between Chichaki and Chaudharybandh railway stations in Giridih; details awaited pic.twitter.com/9cx7GE14NK
— ANI (@ANI) January 27, 2022
वही इस घटना के तुरंत बाद कई ट्रेनों के रूट को बदला गया है। जिसमें हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, कालका- हावड़ा एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन शामिल है।