छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

‘छत्तीसगढ़ के फेफड़े’ खतरे में : 4.5 लाख पेड़ों की कटाई और समृद्ध जैव विविधता के नुकसान से जलवायु संकट में तेजी आने का खतरा

हसदेव अरण्य के आदिवासी अपने जंगल, जीवन, आजीविका और पहचान को बचाने के लिए एक दशक के ऐतिहासिक संघर्ष में लगे हुए हैं

नई दिल्ली। फ्रेंड्स ऑफ हसदेव अरण्य द्वारा बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। वार्ता में आलोक शुक्ला (छ.ग. बचाओ आंदोलन), प्रो. अपूर्वानंद (प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय), कांची कोहली (पर्यावरण शोधकर्ता), कविता श्रीवास्तव (पीयूसीएल), डॉ. जितेंद्र मीणा (समस्त आदिवासी समूह, दिल्ली), हन्नान मोल्लाह (संयुक्त किसान मोर्चा, एआईकेएस), और राजेंद्र रवि (एनएपीएम) ने वार्ता को संबोधित किया। वार्ता में लगभग 50 लोग शामिल हुए और हसदेव के मुद्दे पर एक छोटी फिल्म देखने के साथ-साथ, पूरे मसले पर पत्रकारों को संबोधित किया गया।

प्रेस वार्ता का संचालन कर रही कविता श्रीवास्तव ने वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की तरफ से लगातार राज्य में ब्लैक आउट का खतरा दिखाकर हसदेव में कोयला खनन जल्द से जल्द शुरू करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। एक तरफ तो राजस्थान सरकार ने बिजली की कमी को ले कर हल्ला मचा रखा है, वहीं बिजली की उनकी नीति कहती है कि कोयले से बनी बिजली बहुत समय तक नहीं चल सकती इसलिए नए नवीकरणीय (renewable) तरीकों से बिजली उत्पादन किए जाने की ज़रूरत है। इसके बाद भी हसदेव में कोयला खनन कर उससे बिजली बनाने पर अड़ी राजस्थान सरकार का रवैया सरकार की नीतियों पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर देता है।

हसदेव में खनन के खिलाफ चल रहे संघर्ष के साथ शुरुआत से ही जुड़े आलोक शुक्ला ने बताया कि हसदेव के पर्यावरण को बचाने के लिए राज्य सरकार ने भी माना था कि यहाँ खनन नहीं होना चाहिए, साथ में 5वीं अनुसूची के तहत हसदेव के जंगलों पर संवैधानिक हक़ आदिवासियों का है। इन दोनों महत्वपूर्ण विषयों को दरकिनार करते हुये अडानी के मुनाफे के लिए खनन की स्वीकृति दी जा रही है। हसदेव में कोयला खनन के मुद्दे पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए आलोक ने बताया कि एक दशक के लंबे विरोध के बावजूद, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दो खनन परियोजनाओं को जिस प्रक्रिया का उपयोग करके मंज़ूरी दी गई है, स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वह प्रक्रिया फ़र्ज़ी/जाली ग्राम सभा प्रस्ताव, और उनके वन अधिकार पट्टों के रद्दीकरण, अवैध भूमि अधिग्रहण और राज्य प्रशासन के दबाव जैसी गंभीर अनियमितताओं से ग्रस्त हैं। ये ग्रामीण पिछले 3 सालों से इस फ़र्ज़ी ग्राम सभा मामले की जांच की मांग कर रहे थे, और यहाँ तक कि 300 किलोमीटर की पदयात्रा (पैदल यात्रा) करके मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मुलाकात कर जांच की मांग की गई थी। हालांकि, इस लंबित जाँच के बावजूद भी ताज़ा मंज़ूरी दे दी गई है।

आलोक शुक्ला ने आगे बताया कि इन दो मंजूरियों के कारण, 6,500 एकड़ से अधिक सुंदर प्राचीन जंगलों में 4.5 लाख से अधिक पेड़ कटने की संभावना है। खबर यह भी है कि पर्यावरणविदों, युवाओं और नागरिक समाज द्वारा व्यापक विरोध के के बावजूद एक तीसरी खनन परियोजना – केते एक्सटेंशन – को मंज़ूरी दी जा रही है जिससे कई लाख और पेड़ों को काटा जाएगा। कुल मिलाकर, ये परियोजनाएँ इस समृद्ध, प्राचीन पारिस्थितिकी तंत्र पर कहर ढाएँगी। ‘छत्तीसगढ़ के फेफड़े’ के रूप में जाने जाते, हसदेव अरण्य के जंगल मध्य भारत में सबसे बड़े अक्षुण्ण घने वन क्षेत्रों में से एक है, जिसमें पूरे वर्ष एक महत्वपूर्ण संख्या में हाथी की उपस्थिति रहती है। वन्यजीवों की आठ अन्य गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियां जैसे बाघ, स्लौथ भालू, तेंदुआ, आदि और 450 से अधिक दुर्लभ प्रजाति की वनस्पति और जीव इन जंगलों में पाए जाते हैं। हसदेव अरण्य के जंगल हसदेव नदी (महानदी की सबसे बड़ी सहायक नदी) और बांगो बांध का जलग्रहण क्षेत्र हैं, जो बारहमासी नदी के प्रवाह के लिए महत्वपूर्ण है, और छत्तीसगढ़ के “चावल-कटोरा” राज्य में 3 लाख हेक्टेयर डबल-फसल भूमि की सिंचाई में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आलोक शुक्ला की बात में आगे जोड़ते हुए कांची कोहली ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ हसदेव का नहीं है। पर्यावरण के नज़रिये से ये स्थानीय और देश स्तरीय मुद्दा है। साथ में यह एक राजनैतिक मुद्दा भी है। एक जगह सरकार ने माना कि यह हाथी के लिए इलाका है, स्वीकृति के समय बोला गया कि हाथी कभी-कभी आता है। खनन के लिए स्वीकृति दिए जाने से पहले सरकार की तरफ से यहाँ के पानी, जंगल, स्थानीय आदिवासी जनता, उनके व्यवसाय, इन सब के ऊपर अभी तक कोई शोध नहीं किया गया है। भले ही हसदेव में खनन को कानूनी रूप से स्वीकृति दे दी जाए लेकिन यहाँ के लोगों, समाज और पर्यावरण के नज़रिये से इसे कभी भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता।

हसदेव के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए हन्नान मोल्लाह ने कहा कि हसदेव में खनन के खिलाफ लड़ाई पिछले एक दशक से चल रही है, और संभव है कि यह आने वाले दशकों में भी चलती रहे। लेकिन हम हार नहीं मान सकते, क्यूंकि हम हारे तो हमारे साथ हक, संविधान और इंसानियत, यह तीनों भी साथ में हारेंगी। जल, जंगल, ज़मीन, सीमित हैं, यह दोबारा पैदा नहीं होंगे। भूमि अधिकार आंदोलन ने तय किया है कि पहले रायपुर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में एक सम्मेलन किया जाएगा।

राजेंद्र रवि ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हसदेव में खनन के लिए जिम्मेदार दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। वह पार्टी भाजपा पर अडानी को मदद करने का आरोप लगाती है; यहाँ कांग्रेस का दोगलापन दिखता है। दिल्ली और देश के चार कोनो में विरोध प्रदर्शन करने से भू-अधिग्रहण अध्यादेश के मुद्दे पर जो एक सरकार को हराया गया, वह बस शुरुआत थी, अब उस काम को आगे बढ़ाने की जरुरत है।

प्रो. अपूर्वानंद ने कहा कि पहली बात तो यह कि हसदेव का मुद्दा कोई स्थानीय मुद्दा नहीं है, दूसरा, अगर यह स्थानीय मुद्दा भी है तो भी हमें उसके साथ जुड़ने की ज़रूरत है। अगर राहुल गाँधी कहते हैं कि वह इस नीति से सहमत नहीं हैं, तो उन्हें इस पर कोई कदम उठाना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया के लोग आज तक अडानी का विरोध कर सकते हैं, तो हमें भी करना होगा। हमारा कर्तव्य अब यह है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस मुद्दे पर जागरूक करें।

डॉ. जीतेंद्र मीणा ने आदिवासी समुदाय और जंगल के संबंध को समझते हुए कहा कि जंगल और आदिवासी की बसाहट एक दूसरे के बिना नहीं है। सरकारें दुनिया भर में डेवलपमेंट के नाम पर आदिवासियों की धरती पर कब्जा कर लेती हैं। वह कहते हैं कि आदिवासी पढ़े-लिखे नहीं हैं, उन्हें आधुनिक बनाने के नाम पर उनसे उनके जंगल, उनकी ज़मीन को छीन लिया गया है। छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य सहित देश के विभिन्न इलाकों में विकास के नाम पर संसाधनों की लूट के खिलाफ संघर्षरत सभी आदिवासी समुदायों के साथ हम हर वक्त खड़े हैं।

हसदेव अरण्य के संघर्ष में स्थानीय समुदायों की मुख्य मांगें ये हैं:-

● हसदेव अरण्य क्षेत्र में सभी कोयला खनन परियोजनाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द करना।
● कोल बियरिंग एरिया एक्ट 1957 के तहत ग्राम सभाओं से पूर्व सहमति लिए बिना की गई सभी भूमि अधिग्रहण की कार्रवाही को तुरंत वापस ले लिया जाए।
● परसा कोयला ब्लॉक के पर्यावरण और वन स्वीकृति (ईसी/एफसी) को रद्द करना; “फर्जी ग्राम सभा सहमति” के लिए सम्बंधित कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी कार्रवाई।
● भूमि अधिग्रहण और पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में किसी भी खनन या अन्य परियोजनाओं के आवंटन से पहले ग्राम सभाओं से “पूर्व सूचित सहमति” का कार्यान्वयन।
● घाटबर्रा गांव के सामुदायिक वन अधिकार की बहाली, जिसे अवैध रूप से रद्द कर दिया गया है; हसदेव अरण्य में सभी सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों और व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टों को मान्यता।
● पेसा अधिनियम 1996 के सभी प्रावधानों का कार्यान्वयन।

Advertisement
Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close