
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नई प्रदेश सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा हैष राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। वहीं दो डिप्टी सीएम भी आज शपथ लेंगे। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय नेता, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ और दिग्गज नेता उपस्थित हैं।