
मुंबई। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभा चुके एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक एक्टर की मौत काम के दौरान बिल्डिंग से गिरने से हुई है। अखिल मिश्रा के अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
रिपोर्ट के मुताबिक जब यह घटना हुई तब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट एक शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं। खबर सुनकर वह तुरंत वापस लौट आई।
अखिल ने कईं टीवी शो और फिल्मों मे किया था काम
अखिल ने टीवी पर उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम जैसे कई बड़े सीरियल्स में काम किया किया था। इसके साथ ही 3 इडियट्स, डॉन, गांधी, माई फादर, शिखर, कमला की मौत, वेल डन अब्बा जैसी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाई थी।