
नारायणपुर । जिले के कोड़ेमेटा के पास पुष्पाल के जंगलों में बुधवार को दोपहर बाद डीआरजी के जवानों (DRG jawans) और नक्सलियों(Naxalites) में मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान के पैर में गोली लगी है। घायल जवान का नाम संजय बेढा बताया जा रहा है। वो एसटीएफ के जवान हैं। नक्सली कैंप से बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। घायल जवान को वहां से निकालने की कोशश जारी है। वारदात की पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की। उन्होंने बताया कि मौके पर फायरिंग जारी है।
बैकअप फोर्स भेजने की तैयारी:
कैंप में जैसे ही इसकी सूचना मिली । तुरंत ही बैकअप फोर्स (backup force) को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जैसे ही कोई संदेश आएगा बैकअप पार्टी को रवाना कर दिया जाएगा।
फायरिंग के दौरान ही सर्चिंग भी जारी:
एक ओर पुलिस नक्सलियों के बीच फायरिंग ( firing) हो रही है। तो वहीं दूसरी ओर जवान सर्चिंग भी करते जा रहे हैं। इस बीच बड़ी तादाद में दैनिक उपयोग का सामान जब्त किया गया है।
मौके पर सर्चिंग जारी है।