10 साल की बच्ची के पेट से निकला बालों का गुच्छा, जानें क्या है इस बीमारी का नाम

महाराष्ट्र। दादर में रहने वाली एक 10 की बच्ची पेट के असहनीय दर्द से परेशान थी। जिसके बाद घरवाले उसे लेकर अस्पताल गए। कई डॉक्टरों ने उसका इलाज किया लेकिन बच्ची को राहत नहीं मिली। लड़की की बिगड़ती सेहत को देखकर परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए वाडिया अस्पताल दाखिल कराया।
जहां डॉक्टरों को बच्ची के पेट में गांठ होने का पता चला। जांच में पता चला कि बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा है। दरअसल इस बिमारी को ट्राइकोफैगिया (trichophagia) कहते हैं। इस बीमारी में व्यक्ति अपने बाल को खुद खाने लगता है। डॉक्टर ने बच्ची के परिजन को बालों के गुच्छे (hairball) को सर्जरी कर उसे हटाने का सुझाव दिया।
27 फरवरी को डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया और दो घंटे की सर्जरी के बाद 100 ग्राम बालों के गुच्छे को हटा दिया गया। ऑपरेशन के 7 वे दिन बा उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाई जेरबाई वाडिया हॉस्पिटल फॉर चिल्ड्रन के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. पराग करकेरा ने सुझाव दिया कि उसके माता-पिता उसे इलाज के लिए मनोचिकित्सक के पास ले जाएं क्योंकि अगर वह दोबारा वही काम करती है, तो यह उसके लिए एक समस्या होगी।