
बलौदा बाज़ार- बलौदा बाज़ार से हाल ही में शराब पीकर गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला लाहोद प्रशिक्षण केंद्र का है.
बता दें कि रात्रि में शराब पीकर मोबाइल फोन के माध्यम से प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी अधिकारी सुबेदार अशोक गिरी से अश्लील गाली गलौज किया गया था। इस दौरान निलंबित आरक्षक का तुरंत मेडिकल मुलाहिजा कराया गया जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस स्टाफ मे अनुशासन बनाए रखना पहली प्राथमिकता है। आरक्षक चंद्रपाल बर्मन को निलंबित कर दिया गया है.