
अहमदाबाद। गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए डालेे गए वोटों की गिनती आज होगी। अहमदाबाद समेत 6 नगर निगमों की कुल 576 सीटों पर 21 फरवरी को वोट डाले गए थे। कुल 2,276 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। देखने वाली बात होगी कि भाजपा और कांग्रेस के अलावा मैदान में उतरी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन को कितनी सीटें मिलती हैं।
गुजरात में छह महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोटिंग हुई थी। इस बार कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर काउंटिंग की जाएगी। रोचक बात यह भी है कि अहमदाबाद की नारायणपुरा सीट पर महिला उम्मीदवार बिंद्रा सूरती के सामने कोई उम्मीदवार न होने की वजह से भाजपा यह सीट चुनाव पूरे होने से पहले ही जीत चुकी है। उधर, असदुद्दीन ओवैसी की ।प्डप्ड ने भी पहली बार अहमदाबाद के छह वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं।