AUDIO VIRAL: SP का अमर्यादित और आपत्तिजनक व्यवहार, कहा- जाकर भूपेश से बता दो, आईजी के बाप से कह दो, गृह मंत्री से जाकर कह दो..सुनिए पूरा ऑडियो

रायपुर- एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया ,गृहमंत्री ,और राज्य के डीजीपी बड़े अधिकारियों को अपने से छोटे कर्मचारियों से शालीनता से व्यवहार करने की नसीहत देते नजर आते है वही छत्तीसगढ़ राज्य में एक ऐसा भी आईपीएस अधिकारी है, जो अपने ही महकमे के सिपाही से अमर्यादित व्यवहार करते हुए कहता है कि CM भूपेश बघेल से कह दो, IG के बाप को बता दो..जाओ गृह मंत्री से कह दो…
दरअसल मामला कथित तौर पर SP बलौदाबाजार और आरक्षक ब्रम्हानंद देवांगन के बीच का है. SP ने अपने ही आदेश को निरस्त कर ब्रम्हानंद से पूर्व में आवंटित मकान खाली करने दवाब बनाते है और जवान द्वारा विनती करने पर आपा खोते हुए जवान से अमर्यादित व्यवहार करते है.
SP कहते है, तुम्हारी कोई औकात नहीं ! जवान को व्यक्तिगत और गंदी/भद्दी गालियाँ देते है। जवान को सरकारी आवास शिफ्ट करने के लिए अपने परिवार को छोड़ देने की बात सिर्फ इसलिए कहते है ताकि उसके आदेश का पालन सिपाही कर सके।
सुनिए पूरा ऑडियो…..
नोट- हम वायरल आडियो की पुष्टि नही करते है./