
कोरिया- छत्तीसगढ़ की कोरिया पुलिस ने प्रदेश के ड्रग्स, नारकोटिक्स एवं अवैध नशे के खिलाफ “निजात” अभियान चलाया है. इस्क्को देखते हुए पुलिस ने जन जागरूकता फ़ैलाने की महत्वपूर्ण पहल की है. कोरिया पुलिस ने सुर-वे म्यूजिक एवं म्यूज़िकल माफिया के द्वारा शॉर्ट मूवी एवं वीडियो सॉन्ग- निज़ात (Fight Against Drug) तैयार किया है।
इस अभियान में कड़ी कार्यवाही, जन जागरूकता एवं नशे के आदी लोगों का ईलाज/काउंसलिंग की जा रही है। वही इस वीडियो सॉन्ग को आईजी सरगुजा रेंज अजय यादव ने रेंज की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षकों- एसपी अंबिकापुर अमित कांबले, एसपी कोरिया संतोष सिंह, एसपी सूरजपुर भावना गुप्ता, एसपी बलरामपुर रामकृष्ण साहू, एसपी जशपुर विजय अग्रवाल की उपस्थिति में लॉन्च किया। इस दौरान गायक एवं सभी कलाकार भी उपस्थित रहें।
मूवी के लिए लिंक पर क्लिक करें…