
सूरजपुर। जिले के चेन्द्रा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के फरार प्रभारी प्राचार्य की 12 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और न ही शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही किया गया है. दरअसल, फरार प्रभारी प्राचार्य द्वारा स्कूल के ही एक 12वीं कक्षा की छात्रा को बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर शारिरिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहा था. ऐसे में छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जहां एफआईआर के 12 दिन बीतने के बाद भी आरोपी फरार है तो वही शिक्षा विभाग की ओर से भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
इस मामले में जिले के शिक्षा अधिकारी ने बताया की शिकायत आने के बाद तीन सदस्यीय टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही विभागीय कार्यवाही की जाएगी।