क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING : क्लर्क ही दलालों के साथ मिलकर बना रहा था तत्काल टिकट, दो गिरफ्तार

रायपुर। जिस तत्काल टिकट के लिए लोगों को आरक्षण केंद्रों पर घंटों कतार लगने के बाद कंफर्म टिकट नसीब होता है, उसे आरक्षण केंद्र का क्लर्क और दलाल मिल कर तत्काल टिकट बना रहे थे। जिनपर कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
जानकरी के अनुसार, आरक्षण केंद्र का क्लर्क ही दलालों के साथ मिलकर तत्काल टिकट बना रहा था। जिनपर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विजिलेंट टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने मरोदा आरक्षण केंद्र के क्लर्क डी हेमंत कुमार और दलाल राघवेंद्र यदुवंशी गिरफ्तार। क्लर्क प्रति व्यक्ति 100 रुपए एक्सट्रा चार्ज लेता था और एजेंट 300 रुपए लेता था। यह पूरा खेल वाट्सऐप से चलता था। गिरफ्तार दलाल रायपुर के टिकरापारा का रहने वाला है।