
नई दिल्ली। महिला दिवस के अवसर पर आज 8 मार्च से दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महिला समृद्धि योजना का पंजियन शुरू हो गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज आज इसे लागू कर दिया। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2500 रूपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा ने दिल्ली चुनाव के ्घोषणा-पत्र में इस योजना को प्रमुखता से शामिल किया था। इस योजना का मुख्य उद्देष्य महिलाओं को सषक्त बनाना है।
वादे के मुताबिक दिल्ली की भाजपा सरकार ने आज से इस योजना की शुरूआत कर दी है। इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) आने वाली महिलाओं को ही मिलेगी। इसके तहत परिवार की वार्षिक आय सीमा 1,00,000 रुपये तय की गई है। इसके अलावा 21 से 60 साल की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जिन महिलाओं की सालाना आय ढाई लाख रुपये से कम होगी, वे भी इस योजना के लिए पात्र हो सकती हैं।