
बिलासपुर। तार बाहर स्थित रेलवे ऑफिसर कॉलोनी में रेलवे डीआरएम ऑफिस में पदस्थ एडीआरएम (ADRM) के बेटे की लाश फांसी के फंदे पर लटकते मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
रेलवे डीआरएम ऑफिस में एडीआरएम के पद पर पदस्थ श्याम सुंदर का 16 वर्षीय पुत्र जैन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रहा था। जिसकी लाश शुक्रवार सुबह उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।