
रायपुर। CRPF के DG आनंद प्रकाश माहेश्वरी (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक) बुधवार को छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर पहुंचें। CRPF के DG आनंद प्रकाश ने मुठभेड़ में घायल CRPF के कोबरा कमांडोज (Cobra Commandos) से अस्पतालों (Hospital,) में जाकर मुलाकात की। बीजापुर के पामेड़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ ( Encounter) में घायल CRPF के कोबरा बटालियन 204 के जवानों का डीजी ने हौसला बढाया।
जवानों में दिखाई दिया जोश:
CRPF के DG आनंद प्रकाश सबसे पहले बालाजी हास्पिटल में कोबरा कमांडोज को देखने गए। यहां भर्ती जवानों से उनका हालचाल जाना। अपने डीजी को सामने पाकर जवानों का जोश देखने लायक था। जवानों ने कहा कि उनको जल्दी से ठीक होकर फिर मोर्चे पर जाना है। इन दोनों अस्पतालों में 6 कमांडोज का इलाज चल रहा है। उसके बाद CRPF के DG आनंद प्रकाश नारायणा हास्पिटल पहुंचे यहां भी उन्होंने CRPF के कोबरा कमांडोज से मुलाकात की।इस मौके पर उन्होंने जवानों को फल भी वितरित किया।
ये जवान हुए थे घायल:
घटना सोमवार 10 फरवरी की है जब बीजापुर के पामेड़ में सर्चिंग पर निकले कोबरा 204 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस हमले में जवान विकास और पुनानंद ने अपनी शहादत दी थी। तो वहीं टीम को लीड कर रहे डिप्टी कमांडर प्रशांत पाण्डेय अजीत सिंह पी पवन कुमार और गरीबर उरांव बिभा बासु मेहता और जवान पवार पांडुरंगा घायल हो गए थे। इन्हीं लोगों का इलाज दोनों अस्पतालों में चल रहा है।
.
.