
Entertainment : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत से दूर अमेरिका में पति निक जोनास के साथ रहती हैं और साथ ही वो हॉलीवुड के कई सारे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने लुक्स की वजह से हेडलाइन्स में बनी रहती हैं। अभिनय से भी वह दर्शकों को एंटरटेन करने में पीछे नहीं रहती हैं।
इस खूबसूरत अदाकारा की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। साल 2000 में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट (Miss World 2000) का खिताब जीतने वाली प्रियंका ने कभी-भी फैन्स को निराश नहीं किया। उन्होंने अपने बेहतरीन काम से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है।
ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा का एक कमाल का फोटोशूट वायरल हो रहा है जो करीब 22 साल पुराना है और ये उस दौर का है जब एक्ट्रेस ने अपना करियर शुरू नहीं किया था और उन्होंने ये फोटोशूट तब करवाया था, जब वो ब्यूटी पेजेंट के लिए वो चुनी गई थी और इसी को बाज उनका करियर शुरू हुआ था। प्रियंका चोपड़ा की साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.